सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने अंबाला बस स्टैंड पर मारा छापा, बिना परमिट के पंजाब नंबर की 7 बस पकड़ी

ख़बरें अभी तक। हरियाणा सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने छापेमार के अंबाला में सात बसों को इंपाउंड किया है. ये सभी बसें पंजाब नंबर की थी जो अंबाला तक बिना किसी परमिट के ही आपरेट हो रहीं थीं. बता दें कि यह कार्रवाही  न तो रोडवेज और न ही आरटीए द्वारा की गई. यह कार्रवाही सीएम फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा गुपचुप तरीके से कैंट बस स्टैंड पर की गई और इस दौरान नौ बसों को पकड़ लिया। दो बसों के कागज सही मिले जबकि शेष सात बसों को इंपाउंड करके उन पर 50-50 हजार रुपये जुर्माना ठोका गया।
बता दें कि यह बसें बस स्टैंड में दाखिल न होकर जीटी रोड फ्लाईओवर के नीचे ही यात्रियों को उतार रही थीं। टीम ने नौ बसों को बस स्टैंड क्षेत्र में पकड़ा जिसके बाद उन्हें बस स्टैंड परिसर पर लाया गया। टीम में आरटीए स्टाफ भी शामिल रहा। सभी चालकों से बस के कागज मांगे गए। केवल दो चालक ही कागज दिखा सके जिसके आधार पर उन्हें छोड़ दिया गया।