खाकी कार्ड धारको को हरियाणा सरकार ने दी बड़ी सौगात, एलपीजी कनेक्शन में मिलेगी बड़ी छूट

ख़बरें अभी तक। हरियाणा सरकार ने खाकी कार्ड धारकों को तोहफा दिया है। सरकार अब इन कार्डधारकों को नए एलपीजी कनेक्शन पर 1600 रुपये की सब्सिडी देगी। यह योजना 26 जनवरी 2019 तक लागू रहेगी। ‘अन्य प्राथमिक परिवार’ (ओपीएच) जिनके पास खाकी राशन कार्ड हैं, उनके परिवार में पहले से किसी भी सदस्य के पास गैस कनेक्शन नहीं है और राशन कार्ड की मुखिया महिला है, वे स्कीम के पात्र हैं।

उनके लिए 1600 रुपये (जो कि वर्तमान समय में एक सिलेंडर और एक रेगूलेटर की सुरक्षा राशि है) की वित्तीय सहायता सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी। बाकी लगभग 633 रुपये उपभोक्ता स्वयं वहन करेगा। वर्तमान समय में अतिरिक्त खर्चा जैसे सुरक्षा होज पाईप, ब्लू बुक, कनेक्शन लगाने का खर्च व प्रशासकीय खर्च इत्यादि हैं। इसमें चूल्हा व गैस की कीमत शामिल नहीं है। ये लाभार्थी को स्वयं वहन करना है।

गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदन फार्म संबंधित जिले में स्थित सभी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी), एलपीजी डीलर, खाद्य आपूर्ति विभाग की बेवसाइट  haryanafood.gov.in पर ऑनलाइन व जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय, ‘राशन कार्ड तैयार करने वाले केंद्रों’ (आरसीपीसी) व उपायुक्त कार्यालयों में उपलब्ध हैं। आवेदनकर्ता अपना आवेदन फार्म सभी संबधित दस्तावेजों सहित नजदीकी गैस एजेंसी के पास जमा करवाकर रसीद प्राप्त कर सकता है। 26 जनवरी 2019 के बाद कोई आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।