दुष्यंत चौटाला ने किया पार्टी के नाम का ऐलान, जींद रैली में करेंगे औपचारिक घोषणा

ख़बरें अभी तक। INLD से निष्काशित हो चुके हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम जननायक जनता पार्टी रखा है जिलके बैनर तले वे सियासत के मैदान में उतरेंगे। दुष्यंत अब औपचारिक तौर पर एलान 9 दिसंबर को जींद के पांडु-पिंडारा गांव में होने वाले ‘समस्त हरियाणा’ सम्मेलन में होगा। इस रैली की तैयारियों के लिए दुष्यंत व उनके छोटे भाई व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने पूरा जोर लगाया हुआ है।

नई पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए नवंबर के आखिरी सप्ताह में हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास आवेदन जमा करवाया जा चुका है। ऑनलाइन पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। शनिवार व रविवार का अवकाश था। ऐसे में अब एक-दो दिन में ही दुष्यंत की नई पार्टी का रजिस्ट्रेशन पत्र उन्हें मिल जाएगा।

वहीं पार्टी के सिंबल पर चुनावी मंथन हो चुका है. पार्टी अपने सिंबल से प्रदेश के किसान-मजदूर व आम लोगों को रिझाने वाला रख सकती है।
वहीं पार्टी रजिस्ट्रेशन के लिए कुल 25 फाउंडर सदस्यों के नाम हैं। इनमें दुष्यंत व दिग्विजय सिंह चौटाला के नाम भी शामिल हैं।