सरकार और रोडवेज कर्मचारी फिर हो सकते है आमने-सामने, जनता फिर हो सकती है परेशान

ख़बरें अभी तक। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी व सरकार  एक बार फिर आमने-सामने आ सकते हैं। सरकार ने रोडवेज के 365 चालक-परिचालकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। जिस कारण परिवहन सेवाएं प्रभावित होने से जनता को एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इससे पहले भी किलोमीटर स्किम को लेकर विभाग औऱ सरकार आमने सामने आ चुकी है. सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने 9 दिसंबर को रोहतक में राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है, जिसमें सरकार की वादाखिलाफी और जनता एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन का एलान किया जाएगा। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लांबा ने बताया कि सरकार रोडवेज कर्मचारियों की निजीकरण के खिलाफ 18 दिन चली हड़ताल को तोड़ने में विफल रही थी।

बता दें कि अब कर्मचारी और सरकार अब  चालक-परिचालकों को निकालने को लेकर आर-पार के मुड में है.