रिसर्च स्कोलरशिप बढ़ाने को लेकर एएमयू में प्रोटेस्ट

ख़बरें अभी तक। एएमयू में रिसर्च स्कोलरशिप बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने निकाला प्रोटेस्ट मार्च, एएमयू छात्रों ने केंद्र सरकार से रिसर्च स्कोलरशिप बढ़ाने की मांग की, लाइब्रेरी से बॉबे सय्यद गेट तक निकाला प्रोटेस्ट मार्च, एएमयू छात्रों ने केंद्र सरकार पर लगाये गंभीर आरोप। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र संघ ने केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए लाइब्रेरी से लेकर बॉबे सैयद गेट तक एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला, इस दौरान सभी छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर हाथों में पेंपलेट्स ले रखे थे।

प्रोटेस्ट निकाल रहे एएमयू छात्र संघ के अध्यक्ष और सचिव ने मौजूदा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पर हजारों करोड़ मूर्ति लगाने को तो है लेकिन छात्रों के भविष्य के लिए रुपया नहीं है. एएमयू ने मांग की है कि जिस तरह लोग सेवन पे कमीशन की मांग कर रहे है, उसी तरह इसको फ़ॉर प्लस वन किया जाए, और नॉन नेट, नेट, और जेरिफ़ की फेलोशिप बढ़ाई जाए, जिस तरह एमपी और एमएलए की सैलरी बढ़ा रहे हैं, उसी तरह रिसर्च स्कोलरशिप भी बढ़ाते, इन्हीं मांगों को लेकर आगे कहा कि आज मेमोरेंडम दिया गया है जिला प्रशासन के माध्यम से अगर मांगे नहीं मांगी गईं तो आगे बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें।