किसानों की आत्महत्या पर कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का अजीबों गरीब बयान, कहा कर्जा तो सब पर है

ख़बरें अभी तक। हरिेयाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने किसानों द्वारा आत्महत्या करने को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। कृषि मंत्री ने कहा है कि किसानों को अपने गम को मन में नहीं रखना चाहिए था, घरवालों और पड़ोसी को बताना चाहिए था। पत्नी और बच्चों को बताना चाहिए था. उन्होंने कहा कि कर्जदार कौन नहीं है? क्या नेताओं पर कर्ज नहीं है? क्या पत्रकारों पर कर्ज नहीं है? मौजूदा समय में आर्थिक व्यवस्था ही कर्ज की है। लोन इस जमाने की जरूरत है।

मंत्री ने बाबा फरीद का दोहा सुनाते हुए कहा कि ‘उठ फरीदा जिक्र कर। फिकर करेगा आप, कुछ करना है तो सदगुरु का जिक्र 100 बार कर, यह तेरा काम है।

बता दें कि प्रदेश और देश में किसानों के हालात लगातार हालात खराब हो रहे है. हाल ही में देश भर के किसानों ने दिल्ली में संसद घेराव कर के अपना रोष प्रकट किया था.