जयराम सरकार का आठवां जनमंच कार्यक्रम

खबरें अभी तक। जयराम सरकार की ओर से आज 8वां जनमंच आयोजित किया जाएगा. प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर होने वाले इस आयोजन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निरावरण करेंगे. जनमंच संयोजक और मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल शिमला जिले के रामपुर में जनमंच की अध्यक्षता करेंगे.

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कांगड़ा के जवाली में, खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर सिरमौर जिला के पच्छाद में, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज सोलन जिला के नालागढ़ में, ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा बिलासपुर के झंडूता में, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी हमीरपुर जिले के भोरंज में जनमंच की अध्यक्षता करेंगी।

इसी प्रकार स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार मंडी के नाचन में, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर चंबा के भरमौर में, वन और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कुल्लू के आनी में और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ऊना के चिंतपूर्णी में जनमंच की अध्यक्षता करेंगे. बता दें कि प्रदेश में अभी तक सात जनमंच आयोजित किए जा चुके हैं।