नायडू ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि “पीएम हैं चुनावी प्रधानमंत्री”

खबरें अभी तक। शनिवार को टीडीपी नेता और आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि विभिन्न पार्टियां गठबंधन का एजेंडा तैयार करने के लिए 10 दिसंबर को बैठक करेंगी. आपको बता दें कि विपक्ष की ओर से पीएम कैंडिडेट के सवाल पर नायडू ने कहा कि “कई ऐसे अनुभवी नेता हैं जो प्रधानमंत्री बनने के लिए समर्थ हैं”. उन्होनें कहा कि मैं प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता हूं, क्योंकि मेरी जिम्मेदारी बस अमरावती को आंध्रप्रदेश की राजधानी के रूप में विकसित करना है,मुझे अपने नए राज्य का विकास करना है.

Image result for मिशन महागठबंधन: 10 दिसंबर को मोदी के खिलाफ एकजुट होंगे विपक्षी नेता

लोकसभा चुनाव में महज पांच महीने का समय ही शेष रह गया है, सभी पार्टीयां चनोवों कि तैयारी बड़े जोर-शोर से कर रही है. आपको बता दें कि मौजूदा मोदी सरकार को चुनाव में टक्कर देने के लिए विपक्ष एक बार फिर एकजुट हो रहा है.

वहीं टीडीपी नेता ने कहा कि मोदी ‘चुनावी प्रधानमंत्री’ हैं जो चुनाव के समय सभी की आलोचना करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें चुनावी प्रधानमंत्री नहीं चाहिए, हमें ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो शासन करे. प्रधानमंत्री को बदला जाना चाहिए और अच्छा प्रधानमंत्री लाया जाना चाहिए.