मॉडल स्कूल का दर्जा दिए जाने पर भी नहीं मिली सुविधाएं

खबरें अभी तक। चंबा जिले के विधानसभा क्षेत्र डलहौजी में सलूणी के मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल डांड को मॉडल स्कूल का दर्जा दिए करीब 8 साल हो चुके है, लेकिन आज भी ये स्कूल मॉडल स्कूल के नाम पर दी जाने वाली सुविधाओं से वंचित है. स्कूल में किसी भी तरह की सुविधाएं बच्चों को नहीं दी गई है. यहां तक कि स्कूल के भवन निर्माण कार्य को अभी शुरू नहीं करवाया गया है.

स्कूल में 26 अध्यापकों के पद है जिनमें से मात्र 6 अध्यापक ही यहां करीब 350 बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. और हेरानी की बात तो ये है कि यहां के 12वीं कक्षा के कुछ छात्रों को तो प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का नाम तक मालूम नहीं है. आप यहीं से अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां शिक्षा का स्तर किस कदर गिर चुका है.