महाविद्याल पहुंचे पुलिस महानिदेशक ने नशे के खिलाफ अभियान की दी जानकारी

खबरें अभी तक। शिमला के राजकीय कन्या महाविद्यालय में ट्रांस्फोर्मिंग अवर वर्ल्ड ओपोर्चुनेटिस एंड चलेंजिस विषय पर तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आगाज हुआ. जिसमें हिमाचल के पुलिस महानिदेशक सीता राम मरडी मुख्य रूप से पधारे और उपस्थित छात्राओं, शिक्षकों और लोगों को नशे के कुप्रभाव और इसके खिलाफ पुलिस और सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई के तहत पिछले दस महीने में सवा चार क्विंटल चरस और सात किलो हेरोइन पकड़ी गई है.

साथ ही कई लोगों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार भी किया है और कई लोगों पर मुकद्दमें भी दर्ज किए गए हैं.. उन्होंने बताया कि पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्य़ालयों और पंचायतों में जागरूकता अभियान चला रही है, और इसके लिए वे फिल्मी हस्तियों और खिलाड़ियों को इस कार्यक्रम में शामिल कर रही है.