OLX पर गाड़ियों के सस्ते विज्ञापन के लालच में फंसाकर लूट

ख़बरें अभी तक। ओएलएक्स पर गाड़ियों के सस्ते विज्ञापन के लालच में फंसाकर दूसरे राज्य के लोगों को बुलाकर उनसे लूट करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नगीना थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर नूंह गांव के समीप का है। बिहार के पांच लोगों से लगभग सवा लाख रुपये की लूट की गई है। गनीमत रही कि एक आरोपी को पुलिस ने दबोचने में सफलता प्राप्त कर ली। कई आरोपी पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पीड़ित लोगों कीशिकायत पर मामला दर्ज कर बाकि आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

जानकारी के मुताबिक कटिहार बिहार के सुरेंदर चौधरी इत्यादि ने ओएलएक्स पर सस्ती स्कॉर्पियों गाड़ी का विज्ञापन देखा। स्कॉर्पियों का नंबर बीआर 01 डीडी 3233 था। स्कॉर्पियों का सौदा दिए गए मोबाइल नंबर पर करीब साढ़े छह लाख रुपये में तय हुआ। सौदा होने के बाद बिहार के पांच लोग बोलेरो मेंसवार होकर नूंह जिले में आ गए। बिहार के लोगों को गोहाना-बदरपुर मार्ग पर हसनपुर नूंह गांव के पास ले गए और करीब सवा लाख रुपये की नकदी वगैरह सामान छीन लिया। पुलिस को घटना की शिकायत मिली तो पुलिस ने जाल बिछाया जिसमें मुजाहिद पुत्र कमरुद्दीन निवासी अडबर फंस गया। पुलिस मुजाहिद से पूछताछ कर रही है। जांच अधिकारी हरदेव एसआई नगीना ने बताया कि जल्द ही बाकि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।