हिमाचल सरकार ने रामकुमार शर्मा को बनाया वन निगम का निदेशक

खबरें अभी तक। विधानसभा क्षेत्र श्री नयना देवी जी के अंतर्गत आने वाले गांव बैहल के रामकुमार शर्मा को हिमाचल सरकार ने वन निगम के निदेशक पद पर नियुक्त किया है. इस पर आभार व्यक्त करते हुए रामकुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार और वन मन्त्री का बहुत-बहुत आभारी हूं, क्योंकि मुझे हिमाचल सरकार ने वन निगम के निदेशक पद की जिम्मेदारी दी है, और इसे मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा.

उन्होंने कहा कि हिमाचल की पहचान वन और जंगल से है, और आज हिमाचल पूरे विश्व में वन और जंगल के नाम से ही जाना जाता है, मुझे इसकी जिम्मेदारी दी गई है तो मैं इस पर खरा उतरूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस निगम के अंदर जो भी कार्य होंगे उन्हें मैं आम जनता तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करूंगा. जिससे आम जनता को इसका लाभ मिल सके.