रोहतांग दर्रे में चली बर्फीली हवा राहगीरों के लिए बनी सिरदर्द

खबरें अभी तक। मनाली-केलंग मार्ग के रोहतांग दर्रे में बर्फीली हवा राहगीरों के लिए सिरदर्द बन गई है। हवा के कारण बर्फ सड़क पर जमा हो रही है। इससे मार्ग अवरुद्ध हो रहा है। रविवार को खिली धूप के बीच बर्फीली हवा चलने के कारण रोहतांग में वाहनों की आवाजाही वन वे रखी गई।

मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि बीआरओ ने मनाली केलंग मार्ग को बहाल कर दिया है, लेकिन रोहतांग पर तेज हवाओं के चलते मार्ग के बीच में बर्फ की मोटी परत जम रही है। उन्होंने बताया कि जिसके चलते कुल्लू और लाहुल स्पिति प्रशासन ने  मनाली- केलंग मार्ग पर वन वे ट्रैफिक कर दी है। एक दिन मनाली से लाहुल को ट्रैफिक छोड़ी जाएगी और दूसरे दिन लाहुल से मनाली की ओर। उन्होंने बताया कि जनता इस बात को फॉलो करें ताकि मनाली- केलंग मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चल सके।