मार्च में होगी बाबा बर्फानी की यात्रा शुरु

ख़बरें अभी तक। देश के अन्तिम गावं नीती में विराजमान भोलेनाथ जो 6 महीने बाबा बर्फानी के रुप में विराजमान होते है 6माह शिवलिंग के रूप में विराजमान रहते हैं, जो कि अभी तक स्थानीय लोगों की नजरों तक ही सीमित थे वह इस वर्ष देश दुनिया नई नजरों में यात्रा के माध्यम से आने वाला है.हालांकि उत्तराखंड देव भूमि है यहां कण-कण में देवताओं का वास है, वहीं उत्तराखंड के निति घाटी में स्थित टिम्बरसैंणं महादेव जिन्हे बाबा बर्फानी भी कहा जाता है उनकी अगले वर्ष मार्च में यात्रा शुरु होने जा रही है.उत्तराखंड सरकार द्वारा अधिकारियों को बाबा बर्फानी के मंदिर का निरिक्षण कर मार्ग खुलवाने सहित यात्रियों के रुकने ठहरने खाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.सरकार का यह कदम यात्रियों को रोमांच की सेर कराएगा. वहीं देश की अंतिम सीमान्त घाटी से पर्यटकों को रूबरू भी करवाएगा जहां लोग उत्तराखंड में बाबा बर्फानी के दर्शन कर पाएंगे वहीं जबरदस्त बर्फ में स्नो ट्रेकिंग के साथ एडवेंचर का भी जमकर लुफ्त उठाएंगे.