‘भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा को जलाकर प्रदेश का भाईचारा खराब किया है’

ख़बरें अभी तक। वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 130 करोड़ देशवासियों की भावनाओं व आकांक्षाओं की अभिव्यक्ति अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से करते हैं। देशभर में अलग-अलग वर्गों से मिले सुझावों को प्रधानमंत्री न केवल देशवासियों से सांझा करते हैं बल्कि इनका उपयोग राष्ट्र के निर्माण और नीतियों के निर्धारण में भी करते हैं। वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु आज गांव खांडा खेड़ी की मुख्य चौपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 50वें कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने प्रदेश को जलाया आज वह जनता के बीच जाने की बात करते हैं लेकिन प्रदेश की जनता अब उन्हें कभी भी अपना साथ नहीं देगी।

वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गांव की चौपाल में ग्रामीणों के साथ बैठ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना। कार्यक्रम को सुनने के लिए चौपाल में बड़ी स्क्रीन के साथ विशेष व्यवस्था की गई थी। चौपाल में भीड़ की अधिकता के चलते ग्रामीणों ने चौपाल से बाहर खड़े होकर लाउड स्पीकर पर प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ में जिस सहजता से अपने भाव प्रकट करते हैं वह परिवार के मुखिया की भांति घर के सदस्यों को सलाह देने जैसा है। रेडि़यो, टेलीविजन, सोशल मीडिया व फेसबुक के माध्यम से उनका संदेश घर-घर तक पहुंचता है। इससे देशवासियों के मन में प्रधानमंत्री के साथ सीधे जुड़ाव की भावना तो बनती ही है, साथ ही उन्हें यह भी भरोसा हुआ है कि नरेंद्र मोदी के रूप में उन्हें भरोसेमंद नेतृत्व मिला है।