हरियाणा में एक ही रात में 50 से अधिक कारों की बैटरी चोरी

ख़बरें अभी तक। बल्लभगढ़ शहर में चोरी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। बीती रात एक ही कॉलोनी से चोर पचास से अधिक घरों की बैटरी चोरी करके ले गए। पिछले 20 दिनों की बात करें तो इन दिनों में 100 से अधिक कारों की बैटरी चोरी हो चुकी है। अधिकांश कारों की बैटरी चावला कॉलोनी पुलिस चौकी के पास से चोरी हुई है। हैरत की बात तो यह है कि इन चोरियों के संबंध में ना तो पुलिस ने अभी तक किसी तरह का कोई केस भी दर्ज किया है और ना पुलिस बैटरी चोरी की इतनी घटनाओं को मानने के लिए तैयार है।

लगातार हो रही चोरी पुलिस की कार्यशैली पर कहीं ना कहीं प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रही है। बैटरी चोरी करते हुए का सीसीटीवी भी पीड़ितों ने जारी कर दिया है। हैरत की बात यह है कि जिन कारों की बैटरी चोरी हुई है वह अधिकांश कारें मारुति सुजुकी कंपनी की है। पुलिस चौकी के सामने वाली गली में रहने वाली रामेश्वरी की मानें तो उनकी वैगनआर कार से चोर बैटरी निकाल कर ले गए जबकि रात को 1 बजे तक उनकी कार की बैटरी चोरी नहीं हुई थी। पंडित प्रवीन सिंगला की मानें तो कई कारणों से चोर चोरी करके ले गए। प्रवीण की माने तो उनकी कॉलोनी से एक ही रात में 50 से अधिक गाड़ियों की बैटरी चोरी हुई है।