अब चरखी दादरी शहर पर हाई डिजिटल कैमरों से रहेगी नजर

ख़बरें अभी तक। चरखी दादरी शहर में आए दिन हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए नगर परिषद विभाग द्वारा करीब तीन करोड़ रुपए का प्रपोजल तैयार कर नगर निकाय विभाग को भेजा गया है। जल्द ही प्रपोजल को मंजूरी मिलने पर शहर में 16 प्वाइंटों पर रैड लाइटें व हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे।

दादरी जिला बनने के बाद से शहर में जहां वाहनों की संख्या बढने से जाम की स्थित बनी रहती है वहीं अपराध का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है। अपराधियों पर अंकुश लगाने व शहर में स्थिति पर नजर रखने के लिए नगर परिषद द्वारा हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना तैयार करके करीब तीन करोड़ रुपए का प्रपोजल नगर निकाय विभाग को भेजा है। पिछले दिनों शहर स्थानीय निकाय के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण द्वारा चरखी दादरी का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया गया था।

इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा दादरी शहर में विशेष प्रकार के सीसीटीवी व रैड लाइटें लगवाने की मांग की गई थी। जिसके बाद आनंद मोहन शरण द्वारा संबंधित विभाग को निर्देश जारी किए थे। निर्देशों के बाद नगर परिषद द्वारा शहर में 16 प्वाइंट निश्चित कर वहां सीसीटीवी कैमरे व रैड लाइटें लगाने की योजना तैयार की। नगर परिषद द्वारा पूरा प्रपोजल तैयार करके निकाय विभाग के मुख्यालय को भेज दिया है। परिषद अधिकारियों की मानें तो जल्द ही प्रपोजल को मंजूरी मिल जाएगी और जनवरी तक शहर में रैड लाइटें व सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे।

व्यापार मंडल द्वारा फिलहाल शहर की सुरक्षा के लिए पांच सार्वजनिक चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हुए हैं। इनमें परशुराम चौक, अंबेडकर चौक, लाला लाजपत राय चौक, पुरानी अनाज मंडी सामने व रेलवे स्टेशन चौक पर कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन इन कैमरों की क्वालिटी भी 2 मेगा पिक्सल ही है। यहीं कारण है कि पिछले दिनों परशुराम चौक नजदीक एक्सिस बैंक एटीएम मशीन शनिवार रात पिकअप डाला सवार चार युवकों ने उखाड़ ली थी। जिसके बाद यह गाड़ी कैमरों से मात्र 10 मीटर की दूरी से ही निकली थी बावजूद इसके गाड़ी की नंबर प्लेट दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में यह कैमरे मात्र दिखावा है सुरक्षा नहीं।

नगर परिषद द्वारा तैयार प्रपोजल अनुसार दादरी शहर में 16 स्थानों पर हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे व रैड लगाने की योजना है। परिषद द्वारा शहर के बस स्टैंड के दोनों गेट, रोहतक चौक, रावलधी बाईपास, दिल्ली बाईपास, चिडिय़ा मोड़, महेंद्रगढ़ चुंगी, लोहारू चौक, बल्यू डायमंडल होटल चौक, रेलवे स्टेशन गेट, पुराना बस स्टैंड, पटियाला चौक, रंगीला मंदिर, सरदार झाड़े चौक, हीर चौक, उत्सव गार्डन व पुरानी अनाजमंडी गेट निर्धारित किए हैं।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी विजयपाल यादव ने बताया कि शहर में 16 स्थानों पर हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे व रैड लाइट लगाने का प्रपोजल मुख्यालय को भेज दिया है। करीब 2 करोड़ 90 लाख रुपए की इस योजना को मंजूरी मिल जाएगी और जनवरी तक सभी स्थानों पर कैमरे व रैड लाइटें लगा दी जाएगी।