दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते लोगों को हो रही भारी परेशानी

खबरें अभी तक। दिल्ली की हवा की गति धीमी रहने के चलते वायु गुणवत्ता बहुत खराब की श्रेणी में बनी रही. जबकि चार इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी का दर्ज किया गया..इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एजेंसियों को सोशल मीडिया पर आने का निर्देश दिया है ताकि वे नागरिकों को सीधे शिकायतें दर्ज कराने में मदद कर सकें.

प्रदूषण की निगरानी करने वाले सीपीसीबी ने इस बात का भी जिक्र किया है कि प्रदूषण पर रोक लगाने में लोगों और प्रवर्तन एजेंसियों की कार्रवाई अपर्याप्त है.आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने कहा है कि उन्होंने कृत्रिम बारिश कराने के लिए एक विमान हासिल करने सहित सभी तैयारियां कर ली है, बस अब मौसम के अनुकल होने की देर है. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार शहर में कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक 373 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में आता है.