चंडीगढ़ में अंत्योदय सरल केंद्रों में बैठक का आयोजन

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ राकेश गुप्ता ने बुधवार को चण्डीगढ़ में अंत्योदय सरल केंद्रों पर नोडल अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक ली.  इस बैठक में डॉ राकेश गुप्ता ने आजमन को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और सेवाओं का लाभ बिना देरी से देने के लिए. और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की प्रशंसा की.

वहीं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और पुलिस विभाग को अंत्योदय सरल पोर्टल पर. योजनाओं और सेवाओं को लिंक करके जल्द से जल्द सभी योजनाओं और सेवाओं को अंत्योदय के साथ जोडऩे के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली शिकायतों पर भी तुरंत कार्रवाई की जाए.

बैठक में बताया गया कि हेल्पलाइन नंबर पर अब तक 58 हजार शिकायतों को सुना जा चुका है. डॉ० राकेश गुप्ता ने नोडल अधिकारियों से कहा कि हरियाणा इस पैमाने पर नागरिक सेवा वितरण में परिवर्तन करने वाला पहला राज्य है. इसलिए इसे सफल बनाए रखने के लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करना है।