देश के 129 शहरों को पीएम मोदी का तोहफा

खबरें अभी तक। देशवासियों के लिए मोदी सरकार एक बड़ी खुशखबरी लेकर आने वाली है। जी हां पीएम नरेंद्र मोदी आज देश के 129 शहरों को एक बड़ा तोहफा देने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी 65 जियोग्राफिकल एरिया के 129 शहरों में सिटी गैस वितरण प्रोजेक्टो का शिलान्याास करेंगे। इसके लिए विज्ञान भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस प्रोजेक्टण के बाद इन शहरों में PNG और CNG मिलनी शुरू हो जाएगी. अगर बात करें हिमाचल की तो यहां सिरमौर, शिमला और सोलन को ये सौगात मिलेगी. जानकारी के मुताबिक ये परियोजना 300 करोड़ की लागत से शुरू होगी जिसके तहत पीएनजी गैस पाइपलाइन बिछाने का काम शहर-शहर किया जाएगा।

इस परियोजना की जिम्मेदारी इंडियन ऑयल और अदाणी ग्रुप को मिली है। इस परियोजना से न केवल पर्यावरण में सुधार होगा बल्कि रोजगार के तमाम अवसर भी पैदा होंगे। इससे सबसे बड़ा प्रभाव सार्वजनिक यातायात पर पड़ेगा। सीएनजी के विस्तार से बसों का संचालन आसान होगा जिसका सीधा असर पर्यावरण पर पड़ेगा।