कृषि विभाग ने की बीज और खाद भण्डारों पर छापेमारी

ख़बरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में नकली खाद और बीज को खेतों में किसानों द्वारा उपयोग को रोकने के लिए कृषि विभाग ने जनपद के बीज और खाद भण्डारों पर छापेमारी कर वहां से नमूने संग्रहित कर रही है। इन सेम्पलों को आज़मगढ़ के प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जा रहा है। अगर नमूने जांच में सही नहीं पाए जाये है तो उक्त दुकानों के खिलाफ कृषि विभाग ने कार्रवाई करने का मन बना लिया है।

इसी क्रम में घोसी के बीज एवं खाद भण्डारों पर जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया की रबी की फसल का सीजन चल रहा है ।किसान को उसकी फसल से लाभ मिल सके इसलिए जगह जगह के खाद और बीज भण्डारों पर छापेमारी कर नमूने लिए जा रहे है। बीज और खाद ने नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला में भेज दिया जा रहा है। अगर लिए गए नमूने गुणवत्ता में ठीक नहीं पाए गए तो इन भण्डारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।