84 सिख दंगों पर आए अदालती फैसले पर सिख समुदाय ने जताया संतोष

ख़बरें अभी तक। दिल्ली सिख दंगों पर 34 वर्षों बाद आए एक फैसले पर सिख समुदाय ने संतोष जताया है। उन्हे उम्मीद है कि अब इन दंगों के दोषियों को सजा मिलनी शुरू हो गई है तो बड़े मगरमच्छ भी सलाखों के पीछे होंगे। नगर के गुरूद्वारा डेहरा साहिब में मौजुद सिख समुदाय के लोगों से जब इस सम्बन्ध में पूछा गया तो दलविन्द्र सिंह मट्टू,हरपाल सिंह,सुरजीत सिंह,करनैल सिंह,महिन्द्र सिंह

आदि ने कहा कि निश्चित तौर पर 84 के दंगे एक सिख समुदाय के ऊपर कहर बनकर टूटे थे। उन्होंने कहा कि इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद अनगिनत सिखों के कत्लेआम के दोषियों पर कोई फैसला न आने से उनकी उम्मीदें टूट गई थी। उन्होंने कहा कि अदालत के इस फैसले के बाद उनकी उम्मीदों को बल मिला है और अब उन्हे विश्वास है कि बाकि दोषियों को भी शीघ्र सजा मिलेगी।