VHP के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने राज्यपाल से की मुलाकात

ख़बरें अभी तक। शिमला: विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर के लिए संसद में कानून बनाने के लिए राष्ट्रपति से आग्रह करने को कहा। जिसे राज्यपाल देवव्रत ने आश्वासन देते हुए परोक्ष रूप से स्वीकार कर लिया है।

आलोक कुमार ने बताया कि, ‘वो राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर के राज्यपालों से भेंट कर उन्हें इस बात को महामहिम राष्ट्रपति के पास पहुंचाने के लिए समर्थन जुटा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि, ‘हिंदुओं ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर काफी लंबा इंतजार किया है और अब वे और इंतजार नहीं कर सकते।

उन्होंने बताया कि संसद के शीत सत्र से पहले वो देश के सभी सांसदों से भेंट कर इस बात के लिए समर्थन मांगेंगे। उन्होंने इस बात को साफ किया कि वे राम मंदिर मुद्दे पर विदेश से समर्थन की मांग नहीं करेंगे। क्योंकि यह देश का मुद्दा है जिसे देश की संसद और आम लोगों द्वारा मिलजुल कर सुलझा लेना चाहिए।