केंद्र सरकार ने मांगे हिमाचल काडर के वित्त और ऊर्जा सचिव

खबरें अभी तक। केंद्र की मोदी सरकार हिमाचल काडर के वित्त और ऊर्जा सचिव को दिल्ली बुला रही है…केंद्र आईएएस अधिकारी अनिल खाची और प्रबोध सक्सेना को दिल्ली बुला रही है. केंद्र ने अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने की संस्तुति मांगी है. अनिल खाची को सचिव और प्रबोध सक्सेना को अतिरिक्त सचिव पद पर बुलाया जा रहा है. मौजूदा समय में अनिल खाची अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त एवं योजना और प्रबोध सक्सेना प्रधान सचिव ऊर्जा, शहरी विकास और आवास के तौर पर तैनात हैं.

आपको बता दें खाची 1986 बैच के अधिकारी हैं. जबकि प्रबोध सक्सेना 1990 बैच के हैं. सोमवार को राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने केंदआ सरकार की ओर से आया संस्तुति पत्र प्रबोध सक्सेना को भेज दिया है. अभी अनिल खाची को पत्र नहीं भेजा गया है..खाची हिमाचल के ही मूल निवासी हैं जबकि सक्सेना उत्तर प्रदेश से हैं.