हाथी को पकड़ने आयी टीमों ने की घेराबंदी

खबरें अभी तक। हरिद्वार के जंगल से सटे बीएचईएल क्षेत्र में मौत का पर्याय बन चुके तस्कर को पकड़ने के लिए राष्ट्रीय राजा जी पार्क की कई टीमों ने घेराबंदी कर दी है। सोमवार शाम को यह तस्कर हाथी एक बार फिर जंगल से निकलकर बीएचईएल क्षेत्र में दिखाई दिया जिसके बाद राजाजी नेशनल पार्क की कई टीमें मौके पर पहुंच गई। फिलहाल इस टस्कर को ट्रेंकुलाइज कर यहां से राष्ट्रीय राजाजी पार्क की चीला रेंज में विस्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।

सोमवार शाम काफी देर तक चले ऑपरेशन के बाद इस टस्कर हाथी को तो ट्रैक कर लिया गया लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण इसे सुबह ट्रेंकुलाइज कर यहां से ट्रक में लाद कर ले जाया जाएगा। मौके पर पार्क प्रशासन की कई टीमें  मौजूद हैं। आपको बता दें कि बीते बुधवार की सुबह जंगली हाथी ने बीएचईएल के एक कर्मचारी को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।