हिमाचल प्रदेश: रक्कड़ कॉलोनी में सड़क पर पलटी स्कूल बस

ख़बरें अभी तक। ऊना नंगल रोड पर रक्कड़ कॉलोनी में एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर कार और डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क में ही पलट गई। बस हादसे में करीब आधा दर्जन बच्चों को हल्की चोटें आई है जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। हादसा होते ही स्थानीय लोगों के बस के शीशे तोड़ बस में सवार करीब 15 बच्चों और अध्यापकों को बस से बाहर निकाला और घटनास्थल के समीप निजी अस्पताल में बच्चों को उपचार दिलाया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती और कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बच्चों को स्कूल के बाद घर छोडऩे जा रही माऊंट कार्मल स्कूल रक्कड़ कॉलोनी की बस रक्कड़ में ही एक कार और डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे के समय बस में करीब 15 बच्चे और अध्यापक सवार थे जिनमें से करीब आधा दर्जन बच्चें घायल हुए हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में उपचार दिलवाया गया। वहीं सूचना मिलने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा, नैनादेवी के विधायक ठाकुर रामलाल,पूर्व विधायक अजय महाजन, एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान व आरटीओ ऊना एमएल धीमान मौके पर पहुंच गए। सड़क के बीचोबीच पलटी बस के चलते मार्ग पर जाम लग गया। करीब एक घंटे बाद क्रेन की मदद से बस को सड़क के किनारे किया गया, जिसके बाद जाम खुला। एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस को लेकर जांच कर रही है।