दूरदर्शन के 44 टावर बंद होने के चलते अब नहीं देख पाएगें लोग डीडी शिमला

खबरें अभी तक। हिमाचल के लाखों लोग अब डीडी शिमला से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम नहीं देख पाएंगे, क्योंकि केंद्र सरकार ने प्रदेश के 44 दूरदर्शन टावरों को 16 और 17 नवंबर से बंद करने का फरमान जारी कर दिया है. दूरदर्शन महानिदेशालय के आदेश पर इन्हें युक्तिकरण का नाम देकर बंद किया जा रहा है.

तर्क ये है कि लोगों को डीडी के अधिकांश चैनल फ्री डीटीएच डिश के माध्यम से मिल रहे हैं तो 15 साल से चल रहे टावरों को चलाए रखना सही नहीं है. अब केवल प्रदेश में तीन ही दूरदर्शन के टावर रह जाएंगे, जिनमें शिमला, कसौली और धर्मशाला है, जिनका सिग्नल सीमित क्षेत्रों तक ही आता है.

जानकारी के अनुसार प्रदेश में जगह-जगह लगे दूरदर्शन के 44 टावरों से 16 और 17 नवंबर को प्रसारण बंद हो जाएगा, इनमें अधिकांश टावर तो बिना कर्मचारियों वाले हैं, जबकि सुंदरनगर समेत कई टावरों में कर्मचारी कार्यरत हैं जिन्हें दूसरे क्षेत्रों में ट्रांसफर कर दिया गया है.