‘आप’ विधायक सोमनाथ ने टोहाना विधानसभा पहुंच की प्रेस वार्ता

ख़बरें अभी तक। आम आदमी पार्टी ने चुनावों में हरियाणा को अपना रण बना लिया है जिसको लेकर हरियाणा में आप पार्टी ने अपनी गतिविधियों का बढ़ा दिया है। जिसको लेकर स्कूल, स्वास्थ्य में चर्चा करने के साथ गावों में रात्री ठकराव जैसे कार्यक्रम उनके द्वारा किए जा रहे है जानकारी के अनुसार इस दौरान आप पार्टी के नेता जहां लोगों की समस्या को जान रहे है, वहीं दिल्ली सरकार की उपलब्धियों से भी यहां के लोगों को बता रहे है। निशाना साफ है हरियाणा के लोकसभा व विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का प्रचार अभियान जिसके बारे में नेता सीधे-सीधे बताते भी है।

टोहाना विधानसभा में दिल्ली सदर बाजार से विधायक सोमनाथ ने दोरा किया इस दौरान उन्होनें पत्रकार वार्ता में सभी पार्टियों को निशाना बनाते हुए कहा कि आजतक देश में जाति व धर्म की राजनिति होती आई है हम इसका केन्द्र बिन्दू शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य मुलभ्भुत सुविधाओं की ओर करना चाहते है। इस दौरान उन्होनें शिक्षा व चिकित्सको में दिल्ली सरकार की उपलब्ध्यिों को गुणगान भी किया। उनका कहना था कि उनके यहां से शिक्षकों को हालैण्ड में शिक्षा के अनुभवों के लिए भेजा जा रहा है शिक्षकों को लैपटॉप देने दिए जाने की भी योजना है। चिकित्सा पुरी तरह से निशुल्क कर दी गई है। होनहार बच्चों को शैक्षिणक भ्रमण पर भी भेजा जा रहा है।