नालागढ़ महाविद्यालय में किया गया एक कार्यशाला का आयोजन 

ख़बरें अभी तक। राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में सबल भारत संस्थान द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में  हिमाचल प्रदेश के सोलन बिलासपुर उन्नाव जिले के अलग-अलग महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य समेत प्रोफेसरों ने भाग लिया कार्यालय का मुख्य उद्देश्य सबल भारत अभियान के माध्यम से देश की युवा पीढ़ी को शिक्षित प्रशिक्षण देकर काबिल बनाना है उच्च शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश का सबल भारत संस्थान के एम ओ यू 7 जुलाई 2018 को हुआ था कि सबल भारत अभियान को अलग-अलग शैक्षिक संस्थाओं में क्रियान्वित किया जा सके। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता सबाबी मंगल जो वर्ल्ड मेमोरी मैन के नाम से भी जाने जाते हैं उन्होंने 3 वर्ल्ड मेमोरी रिकॉर्ड बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया है।

इनका विषयों कमली स्किल्स रेटिंग स्केल रहा दूसरे वक्ता प्रोफेसर सुनील बक्शी सीईओ सबल भारत और उनका विषय कंट्री एजुकेशन रहा जगदीश पारीक डायरेक्टर सबल भारत लाइफ स्किल्स मैप, स्किल्स इंडिया एजुकेशन सिस्टम एंड प्रोग्राम इंडिया रहा सभी भक्तों को स्किल मिशन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यशाला में सोलन एवं बिलासपुर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य रोजगार एवं मार्गदर्शक इकाइयों के सदस्यों ने भाग लिया इस कार्यशाला में नालागढ़ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण मलिक महाविद्यालय नालागढ़ के एन शर्मा कुलदीप डॉ. अनुज एवं महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।