RTO के भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर की ट्रक यूनियन जायेगी हड़ताल पर

ख़बरें अभी तक। देशभर में आरटीओ ऑफिस के भ्रष्टाचार से परेशान ट्रक ऑपरेटरों ने अब आन्दोलन का रुख अख्तियार कर लिया है। ट्रक ऑपरेटरों ने 12 नवम्बर कोई के दिन की हड़ताल का एलान किया है। इस दिन किस भी ट्रक यूनियन से कोई नई बुकिंग नही की जाएगी। देश भर के ट्रक ऑपरेटर दिल्ली के जंतर मंतर पर इकठ्ठा होकर धरना देंगे और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी को अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी देंगे। भाईचारा ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर बहादुरगढ़ की 15 यूनियनें हड़ताल में शामिल होगी और जंतर मंतर पर धरने में भी शामिल होंगे। भाईचारा यूनियन के प्रवक्ता राजेन्द्र अरोड़ा के कहना है. आरटीओ देशभर में ट्रक ऑपरेटरों से अवैध वसूली करते हैं।उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की जाती है।राजस्थान में हवाई पर्ची और दूसरे प्रदेशों में डंडा टैक्स जैसी पर्ची जबरदस्ती काटी जाती है।
जिसके कारण ट्रक ऑपरेटर भुखमरी की कगार पर आ गए हैं।उन्होंने कहा कि सरकार कहती तो भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की है लेकिन सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार आरटीओ और पुलिस प्रसाशन ट्रक ऑपरेटर से करते हैं। भाईचारा यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश दलाल ने सरकार से आरटीओ खत्म करने के साथ, रोड टैक्स और टोल टैक्स में से कोई एक टैक्स लेने, ट्रक इंडस्ट्री कि समस्या समाधान के लिए टोल फ्री नंबर शुरू करने, ट्रक की हाईट 14 फिट करने और नई गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स ना लेने की मांग भी की है। देश भर में लाखों ट्रक ऑपरेटर है।अकेले बहादुरगढ की बात करें तो करीब 9 हजार छोटे बड़े ट्रक ऑपरेटर हैं।जो हर रोज सामान इधर से उधर ले जाने के लिए एक हजार से ज्यादा नई बुकिंग करते हैं। ट्रक यूनियनों ने सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर इस सांकेतिक हडताल से भी सरकार नही चेती तो देशभर की ट्रक यूनियन अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चली जायेगी।