चार्जशीट वाले ब्यान पर पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस को दी चेतावनी

खबरें अभी तक। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान गांव अजनोली में खुला दरबार लगाया। इस दौरान मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकतर समस्यायों का मौके पर ही निपटारा कर दिया। पत्रकारों से बात करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। कंवर ने कहा कि भाजपा सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर चार्जशीट की बात करने वाली कांग्रेस यह न भूले की कांग्रेस की बहुत बड़ी चार्जशीट हमारे पास पड़ी है। वहीं कांग्रेस की कानून व्यवस्था के बयानों पर कंवर ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति उलटा चोर कोतवाल को डांटे वाली हो गई है।

ग्रामीण विकास एवं पंचातीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ के प्रवास के दौरान अजनोली गांव में खुला दरबार लगाया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों को पेश आ रही समस्यायों को सुना और अधिकतर समस्यायों का मौका पर ही निदान कर दिया। जबकि शेष समस्याओं को शीघ्र निपटाने के आदेश अधिकारीयों को दिए गए। वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस द्वारा चार्जशीट लाने के ब्यान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारे पास भी कांग्रेस की बहुत बड़ी चार्जशीट है और बेहतर होगा कांग्रेस ऐसी परम्पराएं शुरू न करें। कंवर ने कहा कि भाजपा सरकार केंद्र और प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने में सफल रही है।

वहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस की घेराबंदी पर निशाना साधते हुए कंवर ने कहा कि कांग्रेस के राज में हर तरह का माफिया हावी था और अब अपने गलत धंधे बंद होते देख कांग्रेस विचलित होकर ऐसी ब्यानबाजी कर रही है। कंवर ने कहा कि आज कांग्रेस की स्थिति उलटा चोर कोतवाल को डांटे वाली होकर रह गई है।