विपुल गोयल ने भैया दूज के त्योहार पर महिलाओं को मिठाइयां और साड़ियां वितरित की

ख़बरें अभी तक। भैया दूज के त्योहार के मौके पर आज कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद विधानसभा के स्लम क्षेत्र पटेल नगर में बहनों के साथ इस त्योहार को मनाया और बहनों को उपहार स्वरूप मिठाइयां और साड़ियां वितरित की. इस मौके पर स्लम क्षेत्र की सैकड़ों बहनों ने मंत्री को तिलक लगाया और उनका मुंह मीठा करवाया. वहीं रीती रिवाज के अनुसार मंत्री गोयल ने अपने हाथों से बहनों को मिठाइयां और साड़ियां भेंट की.

गौरतलब है कि मंत्री विपुल गोयल हर त्योहार के अवसर पर अपने क्षेत्र के स्लम क्षेत्रों में जाकर आम लोगो के साथ त्योहार मनाते आ रहे है जिसके चलते आज वह हर वर्ग के लोगों के चहेते नेता बन चुके है. मंच से लोगों को सम्बोधित करते हुए मंत्री गोयल ने कहा कि इससे पहले किसी नेता ने त्योहारों के अवसर पर स्लम क्षेत्र के लोगों की कभी सुध नहीं ली बल्कि चुनावों के मौके पर पैसा देकर वोट खरीदते है और उसके बाद वह कभी दिखायी नहीं देते. जबकि विपुल गोयल हमेशा हर त्योहार स्लम क्षेत्रों के लोगों के साथ मनाते आए है और आगे भी मनाते रहेंगे. क्योंकि स्लम क्षेत्र के लोग उनका अपना परिवार है.