PNB बैंक घोटाले और भगौड़े कारोबारी मेहुल चोकसी का सहयोगी कोलकाता से गिरफ्तार

खबरें अभी तक। सबसे बड़े बैंक घोटाले और भगौड़े मेहुल चोकसी के खास चहीते और सहयोगी दीपक कुलकर्णी को कोलकता से गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकम टेक्स विभाग की टीम ने पंजाब नेशनल बैंक से 2 अरब डॉलर की धोखाधड़ी मामले में जांच के तहत भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के एक सहयोगी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। दीपक कुलकर्णी हांगकांग से कोलकाता हवाई अड्डे पहुंचा था। जहां ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कुलकर्णी हांगकांग में चोकसी की डमी फर्म के निदेशक थे। ईडी और सीबीआई ने उनके खिलाफ एक लुक आउट सर्कुलर जारी किया था।

Image result for दीपक कुलकर्णी को कोलकता से गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि कुलकर्णी को मनी लांड्रिंग कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्हें मंगलवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और प्रवर्तन निदेशालय उसे मुंबई ले जाने के लिए उसका ट्रांजिट रिमांड मांगेगा। बता दें कि पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी से जुड़ी 218 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।