शिमला में धनतेरस पर हुआ 500 करोड़ का कारोबार

खबरें अभी तक। सोमवार को शिमला में धनतेरस के पावन अवसर पर हिमाचल प्रदेश में करीब 500 करोड़ का कारोबार आंका गया. सोमवार को लोगों ने स्वर्ण, चांदी के आभूषणों में निवेश करने समेत फर्नीचर, बर्तनों और इलेक्ट्रानिक उत्पादों की भी जमकर खरीददारी की, लेकिन इस धनतेरस पर बीते वर्ष के मुकाबले कम कारोबार आंका जा रहा है.

इस धनतेरस पर बीते वर्ष के मुकाबले 200 करोड़ तक का कम कारोबार आंका जा रहा है. बीते वर्ष धनतेरस पर 700 करोड़ का कारोबार हुआ था. धनतेरस पर खरीददारी का माहौल बनने से सर्राफा बाजार में उछाल आया है. चाहे भले ही धनतेरस पर बीते वर्ष के मुकाबले कम कारोबार आंका जा रहा है.