11 नवंबर को होने वाली रैली को दीपेंद्र हुड्डा ने किया रद्द

खबरें अभी तक। कांग्रेस की 11 नवंबर को जींद में प्रस्तावित दो रैलियों में से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी रैली को रद्द कर दिया है. इससे उनके समर्थकों में निराशा है, दीपेंद्र की रैली रद्द होने का सीधा सा मतलब है कि जींद में जल्द होने वाले उपचुनाव में रणदीप सिंह सुरजेवाला गुट को कहीं न कहीं ज्यादा महत्व दिया जाएगा. इसके पीछे का कारण कुछ भी हो, लेकिन राजनीतिक पंडित इसे रणदीप सिंह सुरजेवाला गुट को मजबूत होता देख रहे हैं.

बताते चलें कि 17 अक्तूबर को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता कर्मबीर सैनी ने यहां पत्रकारों के सामने 11 नवंबर को जींद की पुरानी अनाज मंडी में कांग्रेस की परिवर्तन रैली होने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रैली के लिए उनकी जिम्मेदारी दी है. इसके बाद कर्मवीर सैनी रैली की तैयारियों में जुट भी गए थे. उन्होंने जींद हलके के सभी गांवों औऱ शहर का दौरा कर लोगों को 11 नवंबर की रैली के लिए निमंत्रण भी दे दिया था.