कुल्लू में बर्फबारी से हुई ठण्ड, खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा रहे पर्यटन

खबरें अभी तक। पिछले दो दिनों में रोहतांग समेत मनाली के सोलंगनाला, गुलाबा और ऊपरी इलाकों में हुई भारी बर्फ़बारी में विंटर सीज़न का ज़ोरदार आगाज़ हुआ है और आने वाले दिनों में मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद भी जग गयी है.. मनाली के होटलों में 70 से 80 फीसदी बुकिंग ज़्यादा होनी शुरू हो गयी है.. बर्फ़बारी के बाद पर्यटक सोलंगनाला और गुलाबा की ढलानों में मस्ती करते नज़र आ रहे है.

यहां पहुंच रहे पर्यटक यहां के खूबसूरत नज़ारो का लुत्फ़ उठा रहे है. वहीं इस बर्फ़बारी के बाद स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है.. पर्यटन व्यवसायियों का कहना है की मनाली में व्यवसाय काफी काम हो गया था लेकिन बर्फ़बारी के बाद मनाली में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है.  बाहरी राज्यों से ज़्यादा तादाद में पर्यटक मनाली का रुख कर रहे है.. ऐसी में उन्हें आने वाले दिनों में व्यवसाय में अच्छा ख़ासा मुनफा होने की उम्मीद है।