रेवाड़ी के बाजारों में दिवाली पर्व को लेकर बढ़ी रौनक

खबरें अभी तक। रेवाड़ी के बाज़ारो में दिवाली पर्व को लेकर रौनक बढ़ गयी. पूरे देशभर में धनतेरस की धूम है और धनतेरस पर नए बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदना शुभ माना जाता है. इसलिए धनतेरस पर रेवाड़ी के बाज़ारो में लोग जमकर नए बर्तनो की खरीददारी कर रहे है. बाजार रंग-बिरंगी मिठाईओं, कैलेंडर और अन्य सामान से सजे हुये है.

तीन दिन तक चलने वाले दिवाली मेले को लेकर बाजार में जाम की स्थिति न बने इसके लिए पुलिस की ओर से भी विशेष प्रबंध किये गए है. पटाखे बेचने और बजाने के लिए स्थान और समय निर्धारित किये गए है…पुलिस ने लोगो से प्रदूषित रहित दिवाली बनाने की अपील की है.