चुनाव आने के साथ तैयारियों मे लगी राजनीति पार्टियां

खबरें अभी तक। चुनाव आने के साथ तैयारियों मे लगी राजनीति पार्टियां अब विदेशी संचार के माध्यम से अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगी हुई हैं. मामला सिद्धार्थनगर का है. जहां तराई के मतदाताओं को रिझाने के लिए  इंटरनेशनल बार्डर के उस पार से संचालित संचार माध्यम का उपयोग करते देखा जा रहा है. जिसका असर तराई क्षेत्र के लोगो में खासा देखने को मिल रहा है. और विदेशी प्रचार माध्यम का उपयोग तो खास बात है ही.

लेकिन इससे भी बड़ी हैरानी की  बात यह है कि विदेशी धरती से संचालित इस संचार माध्यम से एक भोजपुरी भाषा के गीत के माध्यम से  हमारे देश की मौजूदा सरकार  की नीतियों की खुलेआम आलोचना की जा रही है वही देश की  एक राजनैतिक पार्टी को बेहतर बताया जा रहा है. वहीं विदेशी धरती से मौजूदा सरकार  की आलोचना कही किसी अन्तरराष्ट्रीय साजिस का हिस्सा तो नही है.