गुप्त सूचना मिलने के चलते वन विभाग ने की दुकानों पर छापेमारी

खबरें अभी तक। बिलासपुर पुलिस ने वन विभाग की शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ प्रतिबंधित सामान मिलने पर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया. गौरतलब है वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने स्थनीय शहर की दो पंसारी की दुकानों पर छापेमारी की. बताया जाता है कि इस टीम को पंसारियों के पास से सामान प्राप्त किया था.

हालांकि वन और पुलिस विभाग की इस कार्रवाई से नगर के अन्य पंसारी और दुकानदारों मे हडक़ंप मच गया. जानकारी के अनुसार वन विभाग को एक गुप्त सूचना मिली थी कि शहर की पंसारी और अन्य दुकानों में वन्य प्राणी अधिनियम के तहत प्रतिबंधित शैड्यूल-वन व टू के जानवरों के अंग या उनके अंगों से तैयार की गई दवाइयां बेची जा रही हैं. और इसी के आधार पर कार्रवाई की गई.. वन विभाग की शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ  प्रतिबंधित सामान मिलने पर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया.