खाद्य विभाग ने फैक्ट्री पर मारा छापा, 200 किलो सॉस पकड़ी गई

खबरें अभी तक। त्योहारों पर मिलावटखोर सक्रिय हो जाते है और खाने पीने की चीजों में मिलावट कर मोटा मुनाफा कमाते है ऐसा ही एक मामला मथुरा में देखने को मिला जहां आगरा की खाद्य विभाग की सक्रियता से एक मिलावटी सॉस बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर मिलावट सॉस बनाने का कारोवार चल रहा था.

मिलावटखोर असली सॉस की आड़ में नकली सॉस भरकर बेच रहे थे..खाद्य विभाग ने मौके से करीब  2000 किलो सॉस पकड़ी है जिसे खाद्य विभाग ने नष्ट कर दिया है..वही मामले की जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त  ने बताया कि सूचना मिली कि सलेमपुर गॉव में बड़े पैमाने पर अन हाइजेनिक तरीके से सॉस बन रही है. जिसे नष्ट कर दिया गया.. और फेक्ट्री को सील कर दिया है.