गुरुग्राम में प्रदूषण पर सख्त हुआ प्रशासन

खबरें अभी तक। गुरुग्राम में प्रदूषण की बढ़ती मात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है. आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम में पहला मामला दर्ज किया है, जो प्रदूषण एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. बता दें कि सेक्टर-10 थाना में एग्जिक्यूटिव इंजीनियर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

गुरुग्राम के सेक्टर-10 में एक नीजि स्कूल के सामने कचरा जलाने के मामले में प्रदूषण फैलाने के तहत मामला दर्ज किया गया है. एग्जिक्यूटिव इंजीनियर आनंद सिंह राठी की शिकायत पर ये मामला दर्ज किया गया है, फिलहाल पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गुरुग्राम में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त आदेश दिए है कि गुरुग्राम में किसी तरह से प्रदूषण फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वहीं जो कचरे और कूड़े को जलायेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया जायेगा. उसी कड़ी में गुरुग्राम में भी पहला ऐसा मामला दर्ज किया गया है जो प्रदूषण फैलाने के आरोप में हुआ है।