मदरसे में छापे के दौरान पाए गए दूसरे स्कूल के छात्र

खबरें अभी तक। फर्रुखाबाद के गांव भडौसा में मदरसे में एसडीएम  ने छापा मारा. जानकारी के मुताबिक मदरसे में छात्र की संख्या पूरी करने के लिए दूसरे स्कूल के 14 छात्र मिले. छात्रों को ले जाने वाली मैजिक नंबर यूपी 76 के/ 39 46 भी वहां खड़ी थी. अधिकारियों ने जांच में पाया गया कि मदरसे के अलावा पब्लिक स्कूल भी बिना मान्यता के चलाया जा रहा था.

मदरसे में मौजूद पब्लिक स्कूल के 14 बच्चों को थाना जहानगंज ले जाया गया. मदरसे के उप प्रबंधक, और स्कूल के प्रधानाचार्य को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.. मदरसे में पाए गए सभी छात्र हिंदू है जो कक्षा एक से कक्षा 10 तक के छात्र हैं. वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि मदरसों में फर्जीवाड़ा कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है.

जब मदरसे में छात्र नही है तो सरकारी रुपया लेने के लिए दूसरे स्कूलो के बच्चों को बैठाकर दिखाया जाता था.. मदरसा संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी.