SFI सम्मेलन के तीसरे दिन कई अहम प्रस्ताव हुए पारित

खबरें अभी तक। शिमला में हो रहे एसएफआई के 16वें अखिल भारतीय सम्मेलन का आज समापन हो जाएगा. इससे पहले तीसरे दिन कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए. गुरुवार को पहले सत्र में रिपोर्ट पर हो रही चर्चा को लगातार रखा गया, जिसमें 37 प्रतिनिधियों ने भाग लिया और महासचिव की ओर से रखी गयी प्रस्तावित राजनीतिक और सांगठनिक रिपोर्ट पर अपनी प्रितिक्रिया दी.

सम्मलेन के तीसरे दिन छह प्रस्ताव पारित किए गए, इनमें छात्रवृति में बढ़ोतरी और उचित आबंटन करना, सांस्कृतिक गतिविधियों के विस्तार, प्रत्येक स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थानों ने सेनिटरी पैड वेंडिंग मशीन उपलब्ध करवाने, समान अधिकार और एक गरिमापूर्ण जीवन व्यवतीत करने, पालिस्टिंन के समर्थन जैसे प्रस्ताव शामिल किए.

सम्मलेन के दूसरे सत्र में भूतपूर्व एसएफआई अखिल भारतीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की महासचिव मरियम धबले ने कहा कि आने वाले समय में संरदायिक ताकतों और शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई को मिलकर लड़ना होगा और लड़ाई को तेज़ करना होगा। वही आज सुबह के सत्र में नई अखिल भारतीय कमेटी का चुनाव किया जाएगा.