गोल्ड जीतने के बाद भी नेशनल में नहीं पहुंच पाई बबली

खबरें अभी तक। बाराबंकी में एक धावक बेटी सरकार से न्याय की गुहार लगा रही है. दरअसल बबली वर्मा नाम की धावक ने गोंडा में हुई 21 किलोमीटर की मैराथन में गोल्ड जीता. इस उम्मीद में कि गोल्ड जीतने के बाद उसे आगे नेशनल खेलने के लिए बैंगलोर भेजा जाएगा. लेकिन गोल्ड जीतने के बाद भी उसे नेशनल खेलने नहीं दिया जा रहा है.

दरअसल बबली ने बताया कि उसे कहा गया है कि उसका दौड़ पूरा करने का टाईम 10 मिनट है जो बहुत ज्यादा  है और इसलिए उसे नेशनल नहीं खेलने दिया जा सकता है. बबली के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बबली को टाईम लिमट का पता नहीं था. और ना ही कोई दूसरी लड़की मैराथन को पूरा कर पाई.

इसलिए बबली ने टाईम पर ध्यान नहीं दिया. बबली और उसके पिता ने न्याय के लिए जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया है. वही अधिकारी मामले पर कुछ कहने से बच रहे हैं।