भिवानी में रोडवेज कर्मचारियों पर लाठी चार्ज मामला

खबरें अभी तक। भिवानी में कर्मचारियों पर  हुई लाठी चार्ज के बाद शहर में धारा 144 लगाई गई है. यही नहीं भिवानी के चप्पे चप्पे पर भिवानी पुलिस ने नजर रखनी शुरू कर दी है. दरसल हरियाणा रोडवेज की हड़ताल को समर्थन देने के लिए अनेक संगठनों से भारी संख्या में कर्मचारी पहुंचे हुए थे. जिसके चलते कर्मचारियों के प्रदर्शन के दौरान भिवानी पुलिस ने हल्के पुलिस बल का प्रयोग किया.

इस दौरान कुछ कर्मचारी नेता घायल भी हुए. लेकिन पुलिस ने पुलिस कप्तान गंगाराम पुनिया के नेतृत्व में अनेक स्थानों पर पहरा शुरू कर दिया है. ताकि अधिक संख्या में लोग एक स्थान पर न खड़े हों . हम आपको बता दे की भिवानी पुलिस ने भिवानी के अनेक पार्कों में डेरा डालकर कर्मचारियों पर नजर रखनी शुरू कर दी है. यही नही पार्कों सहित अनेक स्थानों पर भी सुरक्षा के पहरे लगाए गए है