यातायात माह की हुई शुरुआत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिए दिशा निर्देश

खबरें अभी तक। हर वर्ष की तरह 1 नवंबर से यातायात माह की शुरुआत कर दी गई है. आज झांसी के यातायात कार्यालय में पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जनता से अपील की कि सभी चार पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन करें तथा दोपहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य लगाएं साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नियमित रूप से प्रदूषण जांच कराने की अपील की जिससे वातावरण दूषित ना हो, पुलिस अधीक्षक नगर देवेश पांडे ने यातायात नियमों के बारे में जनता को जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस अधीक्षक नगर देवेश पांडे, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुलदीप नारायण सिंह, नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया, सिटी मजिस्ट्रेट रामप्रकाश, क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र सिंह परिहार, क्षेत्राधिकारी सदर संग्राम सिंह, यातायात प्रभारी विजय कुमार पांडे सहित अन्य अधिकारी, सिविल डिफेंस के वॉलण्टियर्स के साथ आम जनता भारी संख्या में उपस्थित रही, आए हुए अतिथियों का सिविल डिफेंस के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया।