गंगा में गंदे नाले बहाने का आरोप, अनुरक्षण इकाई के खिलाफ अपिल दाखिल

खबरें अभी तक। हाईकोर्ट और एनजीटी के आदेशानुसार गंगा में गिर रहे नालों को टैप ना करवा पाने. और गंगा में गंदे नाले बहाने के आरोप में हरिद्वार नगर निगम ने. जल संस्थान की अनुरक्षण इकाई के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय में अपिल दाखिल करवाई है. नगर निगम के अधिकारियों ने हर की पैड़ी क्षेत्र में बहते नाले और उन्हें उनके टैपिंग सिस्टम का निरीक्षण किया था. जिसमें कई नाले गंगा में बहते हुए नजर आए. जिसके बाद नगर निगम अधिकारियों ने जल संस्थान की अनुरक्षण इकाई के खिलाफ यह अपिल दायर करायी है.

जिससे दोनों ही सरकारी संस्थानों के आमने सामने आने की नौबत आ गई है. दरसल हरिद्वार के जिलाधिकारी और नगर निगम प्रशासक दीपक रावत का कहना है कि. गंगा में कुछ बहते हुए नाले निरीक्षण के दौरान मिले हैं. जो कि कागजों में टैप बताए जाते हैं. इससे पहले भी जल संस्थान की अनुरक्षण इकाई को इस संबंध में चेतावनी दी गई है. लेकिन अनुरक्षण इकाई के अधिशासी अभियंता का कहना है कि नगर निगम की ओर से एक तरफा कार्यवाही की गई है.