साक्षरता कार्यक्रम ‘अक्षरलक्षम’ के तहत हुई परीक्षा में 96 वर्ष की महिला ने मारी बाजी

ख़बरें अभी तक। केरल में सबसे ज्यादा साक्षरता दर हासिल करने के उद्देश्य से केएसएलएमए के साक्षरता कार्यक्रम ‘अक्षरलक्षम’ के तहत एक परीक्षा ली गई थी। जिसमें 96 वर्ष की महिला ने 100 में से 98 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाली कार्तियानी अम्मा को आज यानि 1 नवंबर को सचिवालय समारोह में मुख्यमंत्री  पिनारायी विजयन द्वारा प्रमाणपत्र दिया जाएगा। बता दें कि परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्नपत्र में कौशल सहित अध्ययन, लेखन एवं गणित शामिल था।Image result for केरल में साक्षरता कार्यक्रम 'अक्षरलक्षम'इस परीक्षा के अध्ययन में 30 में से कम से कम नौ अंक, लेखन में 40 में से कम से कम 12 और गणित में 30 में से कम से कम नौ अंक लाना उत्तीर्ण होने की शर्त रही। कार्तियानी अम्मा ने लेखन में 38, अध्ययन में 30 और गणित में 30 अंक प्राप्त किए हैं। मिशन के निदेशक डॉ. पी. एस. श्रीकला ने कहा कि कार्तियानी अम्मा हजारों लोगों के लिए रोल मॉडल हैं। जिन लोगों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे केएसएलएमए की चौथी कक्षा के बराबर माने जाएंगे।