अयोध्या के राम मंदिर पर अनुराग ठाकुर ने दिया बयान

खबरें अभी तक। अयोध्या राम मंदिर मामले में सासंद अनुराग ठाकुर ने बयान दिया है… सांसद ने कहा कि इस मामले में जल्द निर्णय आना चाहिए और विलंब नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक पीढी से दूसरी पीढी चली  जाती है लेकिन निर्णय नहीं होते हैं. समाज से जुड़े विषयों का निर्णय जल्द होना चाहिए ताकि इनका लाभ लोगों को मिल सके. ठाकुर ने कहा कि लोग तीन दशकों से निर्णय का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि सांसद अनुराग ठाकुर हमीरपुर में एबीवीपी के मिशन साहसी के कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने ये सारी बातें कहीं.

वहीं इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कभी जनता से जुड़ी नहीं है और जनता से दूरी बनाकर रही है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गरीब का बेटा मुख्यमंत्री बना है और जनता का दर्द समझा है जिस पर कांग्रेस को एतराज नहीं होना चाहिए. उन्होंने जनता से आवाहन किया कि जनता सब्र करे कांग्रेस के रूकवाए गए कामों को भी बीजेपी अमलीजामा पहनाएगी.