आज के दिन देश की पहली महिला प्रधानमंत्री को उतारा गया था, मौत के घाट

ख़बरें अभी  तक। एक तरफ आज देशभर में देश के लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती के मनाई जा रही हैं, वही दूसरी तरफ आज ही के दिन 31 अक्टूबर को इंदिरा गांधी की हत्या की गई थी। फौलादी इरादों और निडर फैसलों वाली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इस ही दिन सुबह सवेरे उनके सिख अंगरक्षकों ने मौत के घाट उतार दिया था। इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली और उसके बाद 1980 में दोबारा इस पद पर पहुंचीं और 31 अक्टूबर 1984 को पद पर रहते हुए ही उनकी हत्या कर दी गई।Related imageबता दें कि इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद में हुआ था। इंदिरा गांधी आकर्षक व्यक्तित्व वाली मृदुभाषी महिला थीं। उन्होंने जून 1984 में अमृतसर में सिखों के पूजनीय स्थल स्वर्ण मंदिर से आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया था। शायद ये ही वजह थी, कि उनके सिख अंगरक्षकों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इसके अलावा 1975 में आपातकाल की घोषणा और उसके बाद के घटनाक्रम को भी उनके एक कठोर फैसले के तौर पर देखा जाता है।